मांगलिक दोष क्या होता है तथा कैसे लगता है।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेंगे कि मांगलिक दोष क्या होता है तथा कैसे लगता है।

मांगलिक दोष-

दोस्तो आप सभी ने मांगलिक दोष के बारे मे सुना होगा। भारतीय ज्योतिष के अनुसार जिस किसी के कुंडली मे बहुत से दोष होते है जिसमे से मांगलिक दोष बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ये दोष बहुत ही खराब भी माना जाता है ऐसी मान्यता है कि जिसकी भी कुंडली मे मांगलिक दोष होता है उनकी शादी मे काफी मुसीबतें आती है जैसे कि शादी देरी से होना, शादी तय होने के बाद टूट जाना ये सभी समस्यायें होती है। यदि शादी हो भी जाये तो सही से चल नही पाता है, लडाई झगडे भी होते है। इसके अलावा ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगडते है कभी-कभी तो तलाक तक की भी नौबत आ जाती है। दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम आपको मांगलिक दोष के बारे मे पूरी जानकारी देंगे।

कुंडली मे मांगलिक दोष कैसे लगता है-

  • दोस्तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी मंगल ग्रह लग्र भाव मे, चतुर्थ भाव मे, सप्तम भाव मे, अष्टम भाव मे तथा द्वादश भाव मे बैठते है तो ऐसे मे कुंडली मे मांगलिक दोष बन जाता है। प्रथम भाव के मांगलिक दोष मे जातक बहुत ही गुस्सैल और जिद्दी होता है जिससे शादीशुदा जिंदगी मे समस्याये आती है। चतुर्थ भाव से जो मांगलिक होते है उनके जीवन मे सुख की कमी, धन की कमी और सफलता की कमी होती है तथा जीवन संघर्ष पूर्ण बन जाता है। सप्ताह भाव से जो मांगलिक होते है वो एक दूसरे को समझ नही पाते है तथा लडाई झगडे बहुत होते है।
  • इसके अलावा मारपीट, गालीगलौज की भी समस्या आती है। अष्टम भाव जो जो मांगलिक होते है उनका ससुराल से संबंध अच्छा नही होता है तथा ससुराल वाले एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते है जिससे जीवन बरबाद हो जाता है। द्वादश भाव से जो मांगलिक होते है उनको रोग, शत्रु बीमारी, एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है जिससे उनका जीवन सुखी नही होता है। दोस्तों ऐसा माना जाता है कि यदि मंगल स्वराशि हो अर्थात मेष और वृश्चिक राशि मे, आज का मकर राशि मे ऊंच का मकर राशि मे हो तो मांगलिक दोष नही लगता है।

मांगलिक दोष की समाप्ति कब होती है-

  • दोस्तो यदि मंगल किसी भी राशि मे हो यदि उपरोक्त भाव मे हो तो मांगलिक दोष लगता ही है ऐसे मे इसका सोल्यूशन करना आवश्यक होता है। मान्यता के अनुसार मांगलिक दोष 28 वर्षों के बाद समाप्त हो जाता है या फिर इसका प्रभाव कम हो जाता है इसीलिये दोस्तो ऐसी मान्यता बिल्कुल गलत है क्योंकि अनुभव के आधार पर सत्य साबित नही होता है। यदि मंगल ग्रह पर जो मांगलिक है यदि बृहस्पति के दृष्टि पर है तो मांगलिक ग्रह के एक प्रभाव को कम जरूर करता है।
  • इसीलिये दोस्तों मांगलिक दोष कभी भी समाप्त नही होता है क्योंकि हर ग्रह अपने आपमे काफी शक्तिशाली होता है और उसका अपना महत्व भी होता है। कोई ग्रह किसी से कमजोर भी नही होता है जो भी लडका या फिर लडकी मांगलिक होते है उनके अंदर ऊर्जा सामान्य जातक की अपेक्षा अधिक होता है और मांगलिक जातक प्रशासनिक के क्षेत्र मे सफलता अधिक पाते है। यह सकारात्मक परिणाम मंगल दोष वाले जातकों मे पाया जाता है और बाकी समय के लिये बहुत अच्छा भी माना जाता है।

कुंडली मे मांगलिक दोष होने पर क्या करना चाहिये-

  • दोस्तो यदि किसी व्यक्ति के कुंडली मे मांगलिक दोष है तो इसके नुकसान से बचने के लिये प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये, मूंगा रत्न धारण करना चाहिये, हनुमान जी को चोला चढाना चाहिये, मंगलवार को मंदिर मे मसूद का दाल दान करना चाहिये इसके अलावा चीनी का भी दान करना चाहिये।
  • यदि किसी कारणवश मांगलिक दोष वाले जातकों से विवाह हो जाये तो खासकर लडकियों के लिये तो उनको विन्ध्याचल मंदिर मे जाकर माता का मंगला गौरी आरती करना चाहिये और साथ ही माता जी को सवा किलो सिंदूर भी चढाना चाहिये ऐसा करने से उनके पति पर आने वाला संकट टल सकता है। वही यदि किसी लडके का मांगलिक दोष वाली लडकी से विवाह हो जाये तो उनको खुशहाल जीवन के लिये सुंदरकांड का पाठ लगातार करना चाहिये और मूंगा रत्न धारण करना चाहिये।
  • दोस्तों एक बात का ध्यान रखियेगा कि लडका लडकी की शादी तय करने से पहले एक बार दोनो की कुंडली अवश्य मिलानी चाहिये। खासकर यदि लडका या लडकी मांगलिक हो तो ऐसा करना आवश्यक होता है। इसके अतिरिक्त यदि किसी लडकी का विवाह किसी मांगलिक लडके से हो रहा है तो शादी से पहले लडकी का कुंभ विवाह करना चाहिये। इस विवाह मे लडकी को भगवान विष्णु के प्रतिमा से या फिर पीपल के पेड से विवाह करने का विधान बताया गया है लेकिन ऐसे बातों को हमेशा गुप्त रखना चाहिये।
  • इसके अलावा यदि लडका या लडकी मांगलिक है तो कोशिश करिये कि मांगलिक दोष दोनो मे अर्थात यदि लडकी मांगलिक है तो लडका भी मांगलिक होना चाहिये इससे उनको किसी भी प्रकार का दोष नही लगता है और दोनो का जीवन खुशहाल और वैभवशाली होता है।
  • दोस्तो यदि आप मांगलिक दोष का उपाय नही करते है जैसे कि लडका मांगलिक है और लडकी मांगलिक नही है ऐसे मे लडकी का समय से पहले मृत्यु हो सकता है या फिर उन दोनों की शादीशुदा जिंदगी खतरे मे भी आ सकती है। ये सबकुछ उनके कुंडली के ऊपर निर्भर करता है।

पति पत्नी विवाद को लेकर सुप्रीमकोर्ट का फैसला

एक ही गोत्र मे शादी क्यो नही की जाती है

उम्र मे बडे लडके से शादी करने का प्रचलन क्यो है

किसी भी कीमत पर अपनी पत्नी को न बताये ये चार राज

मै आशा करता हू्ँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी मांगलिक दोष क्या होता है तथा कैसे लगता है आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी का दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment